seeing-the-jewels-of-the-police-a-friend-was-attacked-with-the-intention-of-robbing
seeing-the-jewels-of-the-police-a-friend-was-attacked-with-the-intention-of-robbing

पुलिस का खुलासा जेवरात देखकर लूट के इरादे से किया था दोस्त पर हमला

अनूपपुर,27 मार्च (हि.स.)। भालूमाडा थाना क्षेत्र के डबल स्टोरी गार्डन के पास गत एक फरवरी की रात युवक 21 वर्षीय राहुल गोटिया पुत्र बिहारी उर्फ ललित को घायल अवस्था में पाया गया था, उसकी इलाज के दौरान 20 मार्च को बिलासपुर में मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने शनिवार को आरोपति को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया है। वही पुलिस ने लुटे गए मंगलसूत्र, करधन और मोबाइल भी जब्त किया है। पुलिस के अनुसार, थाना भालूमाडा में फरियादी मोतीलाल कोल पुत्र स्व.दद्दी कोल निवासी डबल स्टोरी जमुना ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसका नाती राहुल गोटिया पुत्र बिहारी गोटिया निवासी गणेश चौक जमुना कॉलरी पार्क में किसी ने पत्थर से सिर में वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। जिसे उपचार के लिए कालरी अस्पताल के बाद बिलासपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के डेढ़ माह बाद इलाज के दौरान राहुल गोटिया की मौत 20 मार्च को हो गई। पुलिस ने शनिवार को मीडिया के सामने प्रकरण का खुलासा करते हुए बताया कि 1 फरवरी को राहुल और उसका दोस्त मोहम्मद आरिफ खान (26) पुत्र मोहम्मद शकील अहमद निवासी जमुना कॉलरी राहुल की बाइक से घूम रहे थे और शाम के समय ही दोनों एक जगह बैठ कर शराब पी। उसी दौरान नशे की हालत में राहुल ने बताया कि मेरे पास खूब सारा पैसा है और उसने अपने पास रखे अपने पत्नी के मंगलसूत्र और चांदी के करधन को आरिफ को दिखाया। फिर अपने जेब में रख लिया। सोने चांदी के जेवरात देखकर आरिफ की नियत बिगड़ गई और उसने राहुल को अधिक शराब पिलाई। फिर उसे अपने साथ लेकर जमुना कॉलरी डबल स्टोरी गार्डन के पास गया, जहां दोनों गाड़ी से उतर कर बैठ गए और नशे की हालत में राहुल बेसुध होने लगा। तभी आरोपित आरिफ ने एक बड़ा सा पत्थर उठाकर राहुल के सर पर जोर से मारा जिस पर राहुल लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। आरोपी ने उसी पत्थर से राहुल के सीने में भी मारा और उसे घसीटते हुए रोड के किनारे मरा हुआ समझकर उसकी गाड़ी उठा कर राठौर मोहल्ला जमुना कॉलरी नाला के पास गया और गाड़ी से पेट्रोल निकालकर उस पर आग लगा दी और वहां से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि संदेह के रूप में पूछताछ के दौरान वह पुलिस को बड़गलाता रहा। लेकिन सख्ती से पूछताछ में आरोपी ने घटना को स्वीकार किया। पुलिस ने सभी सामानों को जप्त करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 302 392 201 341 323 427 कायम करते हुए न्यायालय में पेश किया है इस अंधी हत्या के खुलासे में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी भालूमाडॉ हरिशंकर शुक्ला उपनिरीक्षक विवेक कुमार द्विवेदी उपनिरीक्षक त्रिलोक सिंह सहायक उपनिरीक्षक कमलेश सिंह आरक्षक करमजीत सिंह की सराहनीय भूमिका रही। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश शुक्ला

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in