search-in-central-jail-chargers-batteries-and-earphones-found

सेंट्रल जेल में सर्च: चार्जर, बैटरियां और ईयरफोन मिले

जोधपुर, 22 जनवरी (हि.स.)। जोधपुर केंद्रीय कारागार में अवांछिय गतिविधियों को रोकने के लिए जेल प्रशासन और पुलिस प्रशासन की तरफ से तलाशी अभियान जारी है। हर बार मोबाइल और अन्य अवांछनीय सामग्री मिलती आई है। मगर शुक्रवार की तडक़े चलाए गए सर्च अभियान में मोबाइल की बैटरियां, चार्जर और ईयरफोन बरामद हुए है। फिलहाल इस बारे में पुलिस ने केस दर्ज होने से इंकार किया है। जेल प्रशासन ने यह सामग्री जब्त कर ली है। एसीपी पूर्व दरजाराम ने बताया कि जेल में शुक्रवार की तडक़े एडीसीपी वेस्ट हरफूलसिंह के सुपरविजन में एसीपी सेंट्रल देरावर सिंह, एसीपी वेस्ट नूर मोहम्मद एवं एसीपी पूर्व दरजाराम एवं महामंदिर, उदयमंदिर, रातानाडा, सदर बाजार, सदर कोतवाली, नागौरी गेट एवं बासनी, सरदारपुरा के अलावा शास्त्रीनगर थानाधिकारियों आदि ने मिलकर केंद्रीय कारागार में तडक़े पांच बजे से सर्च अभियान चलाया। बंदियों और कै दियों की बैरकों व वार्डों की तलाशी ली गई। तडक़े की गई अचानक चेकिंग से बंदी व कैदी भी एकबारगी सकपका गए। पुलिस ने जेल प्रशासन के साथ मिलकर बैरकों व वार्डोँ की तलाशी में एक चार्जर, दो बैटरियां और तीन ईयर फोन जब्त किए है। एसीपी दरजाराम ने बताया कि इस बारे में कोई केस दर्ज नहीं किया गया है। मोबाइल अथवा अन्य अवांछनीय सामग्री मिलने पर केस दर्ज किया जा सकता था। जेल मैन्यूअल के हिसाब से कार्रवाई की गई। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in