scorpio-riding-miscreants-attacked-and-looted-gold-chain-at-judicial-magistrate
scorpio-riding-miscreants-attacked-and-looted-gold-chain-at-judicial-magistrate

न्यायिक मजिस्ट्रेट पर स्कार्पियो सवार बदमाशों ने हमलाकर लूटी सोने की चेन

ग्वालियर, 28 मार्च (हि.स.)। शहर के थाटीपुर थाना क्षेत्र में बीती रात मजिस्ट्रेट कालोनी में बंगले के सामने सडक़ पर टहल रहे न्यायिक मजिस्ट्रेट सचिन जैन व राममनोहर सिंह दांगी पर स्कोर्पियो में सवार होकर आए बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया और दो तौले वजनी सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों के खिलाफ हत्या का प्रयास, लूट व डकैती की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार, न्यायिक मजिस्ट्रेट सचिन जैन शनिवार की रात करीब नौ बजे साथी न्यायिक मजिस्ट्रेट राममनोहर दांगी के साथ रात्रि भोज करने के बाद बंगले के बाहर टहल रहे थे। उसी समय तेज गति से एक स्कोर्पियो (एमपी 32 बीसी 0411) वहां से निकली। न्यायिक मजिस्ट्रेट जैन ने चालक को टोकते हुए कहा कि इतनी तेज गति से गाड़ी क्यों ड्राइव कर रहे हो। क्या गाड़ी चढ़ा ही दोगे। इतना कहने के साथ ही स्कोर्पियो वाहन वहीं रुक गया और उसमें से पांच-छह बदमाश उतरे और न्यायिक मजिस्ट्रेट जैन पर हमला बोल दिया। राममनोहर दांगी मदद के लिए लोगों को बुलाने के लिए अपने बंगले की तरफ भागे। इसी बीच बदमाशों ने सचिन जैन को पकड़ लिया। इनके हाथों में बंदूक व कट्टे थे। इन लोगों ने हमला कर उनके गले की 20 ग्राम की सोने की चेन तोड़ ली और नाक पर चाकू से हमला कर दिया। आसपास के लोगों को आता देख हमलावर गाड़ी में बैठकर भाग गए। इनमें से एक बदमाश ने अपना नाम सुधीर कमरिया बताते हुए धमकी दी कि तुम लोग हम लोगों को जानते नहीं हो। अगर रिपोर्ट की तो जान से मार देंगे। पुलिस ने न्यायिक मजिस्ट्रेट सचिन जैन की शिकायक पर सुधीर कमरिया व उसके पांच अन्य साथियों के खिलाफ धारा 307,294, 324, 327, 395, मप्र 11, 13 डकैती अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। थाटीपुर थाना प्रभारी आरबीएस विमल ने बताया कि गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर से बदमाशों की पहचान कर ली है। रातभर से क्राइम ब्रांच व थाटीपुर थाने की पुलिस टीम आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही हैं। दो संदेहियों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in