scooty-rider-returning-home-from-school-two-dead-sisters-died-in-road-accident
scooty-rider-returning-home-from-school-two-dead-sisters-died-in-road-accident

स्कूल से घर लौट रही स्कूटी सवार दो सगी बहनों की सड़क हादसे में मौत

शाहजहांपुर, 07 अप्रैल (हि.स.)। थाना कांट क्षेत्र में बुधवार को अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से स्कूटी सवार दो सगी बहनों की मौत हो गई। दोनों बहनें कांट क्षेत्र में स्थित सरकारी स्कूलों में अध्यापिका के पद पर तैनात थी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना कांट क्षेत्र में शाहजहांपुर-जलालाबाद हाइवे पर स्थित रसुलापुर मोड़ के पास बुधवार अपरान्ह एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार थाना चौक कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हुसैनपुरा निवासी ममता देवी(35) व उनकी छोटी बहन अंजुलता (28) गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों बहनों को जिला अस्पताल भेजा। जहां डाक्टरों ने दोनों बहनों को मृत घोषित कर दी। दोनों बहनें मूल रूप से कांट क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर खुर्द की रहने वाली थी। ममता की शादी हो चुकी थी। ममता अपने पति और बच्चे के साथ मोहल्ला हुसैनपुरा में अपने पिता सुरेश चंद्र गौतम,अविवाहित बहन अंजुलता व अन्य परीजनों के साथ ही रह रही थी। परिजनों ने बताया की ममता कांट क्षेत्र के गांव वलीपुर स्थित सरकारी स्कूल में अध्यापिका के पद पर तैनात थी। जबकि अंजुलता इसी क्षेत्र के गांव भेंसटा कलां स्थित सरकारी स्कूल में अध्यापिका थी। दोनों बहन एक ही स्कूटी से स्कूल जाती थी। बुधवार को दोनों बहन स्कूल से वापस घर लौट रही थी कि तभी रसुलापुर मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे दोनों बहनों की मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर ददरौल भाजपा विधायक मानवेन्द्र सिंह, सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घटना पर शोक व्यक्त करते शोक संतप्त परीजनो को ढांढ़स बंधाया। प्रभारी निरीक्षक राजितराम ने बताया की अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से दोनों बहनों को मौत हो गई है। पुलिस द्वारा मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अमित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in