school-student-cheated-to-open-prize-in-online-classes-cheating-fifty-thousand
school-student-cheated-to-open-prize-in-online-classes-cheating-fifty-thousand

स्कूली छात्र को ऑन लाइन क्लासेज में इनाम खुलने का झांसा, पचास हजार की ठगी

जोधपुर, 20 फरवरी (हि.स.)। साइबर ठग अब ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे बच्चों को भी शिकार बनाने लगे है। ऑनलाइन क्लासेज में इनाम खुलने का झांसा देकर रुपये खाते से पार करने लगे है। ऐसा ही एक केस शनिवार को सामने आया है, जबकि एक स्कूली छात्र को किसी शातिर ठग ने इसका शिकार बना डाला। उसके पिता के बैंक खाते से 50 हजार की रकम साफ कर दी। पिता को पता लगा तब 25 हजार रुपये जैसे तैसे रोक दिए गए। अब पीड़ित के एक रिश्तेदार ने इस बारे में महामंदिर थाने में केस दर्ज कराया है। महामंदिर पुलिस थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि पावटा प्रथम पोलो के रहने वाले राजेश सिंह शेखावत पुत्र नारायण सिंह की तरफ से केस दर्ज कराया गया है। रिपोर्ट के अनुसार उसके रिश्तेदारी में एक बालक ऑनलाइन क्लासेज की पढ़ाई कर रहा है। शुक्रवार को उसके मोबाइल पर किसी शख्स का फोन आया और कहा कि ऑनलाइन क्लासेज में पढऩे के समय उसे पुरस्कार मिला है। तब उसने झांसे में लेते हुए बैंक संबंधी जानकारी जुटाई और ऑनलाइन प्रकिया आजमाते हुए बैंक खाते से 50 हजार से ज्यादा रकम साफ कर डाली। बालक के पिता अजमेर में सरकारी नौकरी में है। उन्हें बार बार खाते से रुपये निकलने का पता लगा तो संपर्क किया। फिर उन्होंने जैसे तैसे 25 हजार रुपये खाते से निकलने से बचा लिए। थानाधिकारी ने बताया कि घटना को लेकर धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट में केस दर्ज किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in