school-bus-collides-with-wall-of-house-15-people-injured
school-bus-collides-with-wall-of-house-15-people-injured

स्कूल बस घर की दीवार से टकराई, 15 लोग घायल

धर्मशाला, 14 अप्रैल (हि.स.)। कांगड़ा जिला में बुधवार को एक स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई। बस अनियंत्रित होकर घर की दीवार से जा टकराई। इस हादसे में बस में सवार 15 लोग घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है। दो गंभीर घायलों को पालमपुर रेफर कर दिया है। घायलों में ज्यादातर महिलाएं हैं। हादसा उपमंडल जयसिंहपुर के लंबागांव में घटित हुआ। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार दगोह गांव की महिलाएं व बच्चे रली विवाह के उपरांत बुधवार को रली को प्रवाहित करने के लिए निजी स्कूल की बस में सवार होकर लंबागांव स्थित कुंजेश्वर ब्यास नदी में जा रहे थे। बस के लंबागांव से थोड़ी आगे जाने पर चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया और बस एक घर की दीवार से टकरा गई। बस में सवार महिलाओं व बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। 108 एंबुलेंस और पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल जयसिंहपुर लाया गया। जहां से दो गंभीर घायलों को पालमपुर रेफर कर दिया है। सूचना मिलते ही एसडीएम जयसिंहपुर भी मौके पर पहुंचे उन्होंने अस्पताल में जाकर घायलों को कुशलक्षेम पूछा। एसडीएम पवन शर्मा ने बताया कि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को पालमपुर अस्पताल रेफर किया गया है जबकि अन्यों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। थाना प्रभारी अश्वनी शर्मा ने बताया कि पुलिस ने स्कूल बस के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/उज्जवल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in