भिलाई नगर 29 दिसंबर (हि. स.)। कैलाश नगर हाउसिंग बोर्ड स्थित एसबीआई के एटीएम में 28-29 दिसंबर की दरमियानी रात मशीन के साथ तोड़फोड़ कर नोट निकालने का असफल प्रयास किया गया। चोरों द्वारा मशीन के साथ तोड़फोड़ की जाने के कारण सिक्योरिटी सेंसर भी खराब हो गया रिपोर्ट पर से जामुल पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। जामुन पुलिस ने बताया कि प्रार्थी उत्तम कुमार म.न. 36/37 पदुम नगर शिव मंदिर के पास भिलाई 03 मे रहता है टी एस आई कंपनी में साईड इंचार्ज के पद पर कार्यरत है। एसबीआई एटीएम का सर्विस कार्डीनेटर का कार्य करता है। कभारतीय स्टेट बैंक शाखा कैलाश नगर ATM लगातार रकमों का आदान प्रदान होता है। 28,29 दिसंबर के दरम्यानि रात्रि को कोई अज्ञात चोर ATM में रखे रूपयों को चोरी करने की नियत से हथोड़ा ,छिनी व गंडासा से तोड़फोड़ कर ATM की रकम को निकालने का प्रयास किया गया है। किन्तु रकम निकाल नहीं पाया घटना के बारे में TSI कंपनी के मैनेजर विजेन्द्र साहू को जानकारी मिलने पर उत्तम कुमार , उदय नारायण शुक्ला व सेक्यूरिटी इंचार्ज राकेश सेन के साथ कैलाश नगर स्थित एटीएम में जाकर देखा तो अज्ञात व्यक्ति द्वारा SBI ATM मशीन से रकम निकालने के लिए तोड़फोड़ करने का प्रयास किया गया है। तोड़फोड़ करने से ATM मशीन का सेक्यूरिटी सेंसर खराब हो गया । उत्तम कुमार की रिपोर्ट पर से अज्ञात चोर के खिलाफ जामुल पुलिस द्वारा भादवि की धारा 457, 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/ अभय जवादे-hindusthansamachar.in