sarvodaya-education-group-in-charge-and-driver-killed-two-injured-in-mini-truck-and-car-collision
sarvodaya-education-group-in-charge-and-driver-killed-two-injured-in-mini-truck-and-car-collision

मिनी ट्रक और कार की टक्कर में सर्वोदय एजुकेशन ग्रुप के प्रभारी व ड्राइवर की मौत, दो घायल

कोटा 17 फरवरी (हि. स.)। कोटा जिले के आरके पुरम थाना इलाके के रावतभाटा रोड पर बुधवार सुबह मिनी ट्रक और कार की टक्कर में सर्वोदय एजुकेशन ग्रुप के प्रभारी रफ़ीक़ बेहलीन व ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई वही कार में सवार दो अन्य को गंभीर घायल हालत में उपचार के लिए एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। थानाधिकारी रमेश चंद शर्मा ने बताया कि सर्वोदय एजुकेशन ग्रुप के प्रभारी रफ़ीक़ बेहलीन अपने श्रद्धा लय स्कूल का निरीक्षण करने के लिए बुधवार सुबह 8:30 बजे ड्राइवर फुकरान मिर्जा स्टाफ के सदस्य अज्जू तथा आसिफ के साथ अपने श्रद्धालय स्कूल का निरीक्षण करने के लिए विज्ञान नगर से स्विफ्ट कार से रावतभाटा के लिए रवाना हुए थे। प्रभारी रफीक बेहलीन आगे की ओर ड्राइवर सीट पर बैठे हुए थे वही अज्जू वह आशिक पीछे की ओर बैठे हुए थे। कोटा से रवाना होने के बाद रावतभाटा रोड पर शिव ज्योति रतकांकरा से करीब एक किलो मीटर पहले रावतभाटा की ओर से गेहूं भरकर आ रहें मेटाडोर चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, रफीक बेहलीन सहित कार में सवार चारों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान पीछे मोटरसाइकिल पर आ रहे स्टाफ के सदस्य संक्षेप पायलट व शाहिद सड़क पर लोगों की भीड़ को देखकर रुके तो उन्हें घटना की जानकारी लगी। उन्होंने तुरंत 108 एंबुलेंस को फोन करके सूचना दी। दुर्घटना में घायल चारों व्यक्तियों को उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से एमबीएस अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद एजुकेशन ग्रुप के प्रभारी रफीक बेहलीन व कार ड्राइवर फुरकान मिर्जा को मृत घोषित कर दिया, वही कार में सवार दो अन्य सदस्य अज्जू व आसिफ को गंभीर चोटें आने से उन्हें अस्पताल में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस मय जाप्ते के घटनास्थल पर पहुचे। जहां मेटाडोर चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस मेटाडोर को जप्त कर थाने ले आई। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गए। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश शर्मा/दिनेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in