sarjan-murder-case-exposed-in-24-hours-two-murderers-arrested
sarjan-murder-case-exposed-in-24-hours-two-murderers-arrested

सारजन हत्याकांण्ड़ का 24 घण्टे में खुलासा, दो हत्यारोपित गिरफ्तार

फिरोजाबाद, 25 जनवरी (हि.स.)। थाना सिरसागंज पुलिस ने रविवार को दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को सारजन हत्याकाण्ड का खुलासा किया है। पुलिस ने हत्यारोपियों के कब्जे से आलाकत्ल दो ईंट व मृतक का मोबाइल बरामद किया है। घटना के पीछे कारण पुरानी रंजिश बतायी गई है। एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने बताया कि 23 जनवरी को थाना सिरसागंज क्षेत्र में कामधेनु डेरी से सराय हैवतपुर को जाने वाले कच्चे रास्ते पर एक व्यक्ति का शव मिला था। जिसकी पहचान सारजन उर्फ सुजान सिंह पुत्र रामजतन निवासी भिखारीघाट थाना अलोली जनपद खगरिया बिहार के रूप में हुई। इस सम्बन्ध में थाना सिरसागंज पर हत्या का मुकदमा अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया गया था। घटना के खुलासे के लिए एसएसपी अजय कुमार ने निर्देश दिए थे। उन्होंने बताया कि 24 जनवरी को सिरसागंज प्रभारी गिरीश चंद्र गौतम ने पुलिस टीम के साथ हाइवे पर अराँव चौराहा से दो हत्यारोपितो नितेश कुमार यादव पुत्र रामनन्द यादव निवासी भिखारीघाट थाना अलोली जिला खगरिया बिहार व नितेश कुमार पुत्र अच्छेलाल निवासी थरूआ टोल थाना अलोली जिला खगरिया बिहार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल दो ईंट व मृत्तक का मोबाइल बरामद किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त नितेश ने गहनता से पूछताछ करने पर बताया कि मृत्तक सारजन मेरे ही गाँव का है, जिसने कई बार मेरे भाई त्रिदेव को मारने की धमकी दी थी। करीब दो माह पहले मेरे भाई त्रिदेव की संदिग्ध मौत हो गयी थी जिसकी मौत पर मुझे सन्देह था कि मेरे भाई त्रिदेव की सारजन ने ही हत्या की है। इसी बात को लेकर मेरा दिमाग काफी समय से खराब था और अपने भाई की मौत का बदला सारजन से लेना चाहता था। हम दोनों 22 जनवरी की शाम को सारजन को साथ लेकर सिरसागंज बाजार गये और वहाँ पर शराब पिलवाई थी फिर वहाँ से सारजन को लेकर सराय हैबतपुर की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर ले आये जहां सारजन की आँखों में लाल मिर्च का पाउडर डाल दिया। सारजन चीखने चिल्लाने लगा तभी मैने व नितेश ने पास पडी ईंट उठाकर उसके ऊपर हमला कर दिया और उसकी मौत हो गयी। हम दोनों ने मृतक सारजन के पैर पकडकर कच्चे रास्ते के किनारे गड्डे में फेंक दिया और मौके से भाग गये। एसपी ग्रामीण ने बताया कि पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही कर 24 घंटे में घटना का खुलासा किया है। दोनों हत्यारोपितो को जेल भेजा गया है। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in