saran-police-gets-huge-success-liquor-laden-truck-seized
saran-police-gets-huge-success-liquor-laden-truck-seized

सारण पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, शराब लदे ट्रक को किया जब्त

-तीन गिरफ्तार, एसपी ने की मामले की जांच छपरा, 23 फरवरी (हि.स.)। जिले के मांझी थाना क्षेत्र के घोरहट गांव में छापेमारी कर पुलिस ने मंगलवार को शराब लदे एक ट्रक को तीन तस्करों के साथ जब्त कर लिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि हरियाणा से शराब की बड़ी खेप घोरहट गांव में मंगाई गई है। इस सूचना के आधार पर छापेमारी की। घोरहट गांव से पुलिस के द्वारा शराब लदे 12 पहिया वाले एक ट्रक को जब्त किया गया। प्लास्टिक के बोरा के नीचे छिपाकर ट्रक पर शराब लाया गया था। इस मामले में गिरफ्तार किए गए तीनों व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। शराब बरामदगी की सूचना पाकर मौके पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार भी पहुंचे और उन्होंने शराब कारोबारियों से पूछताछ की । इस मामले में संलिप्त अन्य शराब कारोबारियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस के द्वारा संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। बरामद शराब हिमाचल प्रदेश का बना हुआ है। अब तक जिले में मुख्य रूप से हरियाणा के शराब बरामद होते रहे हैं। पहली बार हिमाचल प्रदेश का बना हुआ शराब बरामद हुआ है। यह सारण पुलिस के लिए महत्वपूर्ण कामयाबी है। बरामद शराब की मात्रा का आकलन किया जा रहा है और इस गिरोह में संलिप्त अन्य शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in