रतनपुर में संजीत की हुई थी हत्या, फॉरेंसिक ने जुटाये साक्ष्य
रतनपुर में संजीत की हुई थी हत्या, फॉरेंसिक ने जुटाये साक्ष्य

रतनपुर में संजीत की हुई थी हत्या, फॉरेंसिक ने जुटाये साक्ष्य

पीड़ित पिता ने कहा, पुलिस की कार्यशैली पर नहीं विश्वास कानपुर, 28 जुलाई (हि.स.)। बर्रा के पैथालॉजी कर्मी संजीत यादव के अपहरण व हत्याकांड का खुलासा करीब पांच दिन पहले ही पुलिस ने कर दिया। लेकिन अभी तक उसका शव नहीं मिल सका। पुलिस की कार्यशैली पर बराबर सवाल उठ रहे हैं और शासन ने भी बड़ी कार्रवाई करते हुए एसपी साउथ समेत 11 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया। यही नहीं, कानपुर के एसएसपी का भी तबादला हो गया। नये कप्तान आये डॉ. प्रीतिंदर सिंह पूरे मामले की अब निष्पक्ष जांच में जुट गये। इसी के चलते मंगलवार को घटना के खुलासे के पांचवे दिन फॉरेंसिक टीम रतनपुर के उस घर पहुंची, जहां अपहरणकर्ताओं ने संजीत को रखा था और उसके द्वारा बताया गया था कि यहीं पर हत्या कर शव को ले जाकर पांडु नदी में फेंका था। फोरेंसिक टीम को घर से खाली गिलास, कोल्ड ड्रिंक की बोतल और कपड़ा मिला है। फॉरेंसिक टीम के प्रभारी पी.के श्रीवास्तव का कहना है कि घटना के बाद पूरे घर को साफ कर दिया गया था। केमिकल डालकर चेक किया गया है तो जगह जगह ब्लड मिला है। दीवारों में भी ब्लड के निशान मिले हैं। उनका कहना है कि पाया गया ब्लड जांच में ह्युमन का है, ये पता चला है। बाकी साक्ष्य एकत्र कर लिए गए हैं और जांच की जाएगी। वहीं घर पहुंचे पिता का कहना है कि उनको पुलिस की थ्योरी पर कोई विश्वास नहीं है, सब बनावटी है। हमको सिर्फ अपने बच्चे का शव चाहिए। एसएसपी ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच का शत प्रतिशत प्रयास किया जा रहा है और संजीत के शव को भी जल्द खोज लिया जाएगा। एसएसपी ने परिजनों को विश्वास दिलाया कि दोषी लोग किसी भी सूरत में नहीं बच पाएंगे, इसके लिए सभी बिन्दुओं पर रिपोर्ट तैयार की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in