सलीम मछली के चार सहयोगी भी पुलिस के हत्थे चढ़े, 20 कुन्तल प्रतिबन्धित मछलियां बरामद

सलीम मछली के चार सहयोगी भी पुलिस के हत्थे चढ़े, 20 कुन्तल प्रतिबन्धित मछलियां बरामद

वाराणसी, 30 जून (हि.स.)। वाराणसी पुलिस व जिला प्रशासन (खाद्य सुरक्षा विभाग व मत्स्य विभाग) की संयुक्त टीम ने माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी 'मछली' माफिया सलीम मछली के चार सहयोगियों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों के पास से 20 कुन्तल प्रतिबन्धित मछलियां बरामद हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के सोशल मीडिया सेल प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अवलेशपुर थाना रोहनिया निवासी रामबालक साहनी, शिवप्रसाद गुप्त कॉलोनी थाना लंका निवासी गुरुचरण सिंह, कुदरा थाना चकिया जिला चन्दौली निवासी संतोष यादव व उन्दी थाना शिवपुर निवासी वीकोतर उर्फ वीरु मुख्तार अंसारी गैंग के आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने के प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से सहयोगी रहे हैं। चारों माफिया विधायक के सहयोगी मोहम्मद सलीम (सलीम मछली)के साथ मिलकर अवैध रुप से प्रतिबन्धित मछली व अण्डे की बिक्री धड़ल्ले से कर रहे थे। जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने लंका क्षेत्र के रमना में प्रतिबन्धित मांगुर मछली 15 कुन्तल बरामद किया। इसकी अनुमानित कीमत तीन लाख रुपये है। शिवपुर थाना क्षेत्र के उन्दी में पांच कुन्तल प्रतिबन्धित मछलियां बरामद हुई। जिसकी अनुमानित कीमत एक लाख रुपये है। यहां छापेमारी के दौरान टीम ने वीकोतर उर्फ वीरु को गिरफ्तार किया । इस दौरान वीरू का साथी राजा बाजार नदेसर निवासी मकसूद आलम मौके से फरार हो गया । हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in