saifullah-massacre-revealed-two-murderers-arrested
saifullah-massacre-revealed-two-murderers-arrested

सैफुल्ला हत्याकांड का खुलासा, दो हत्यारोपित गिरफ्तार

फिरोजाबाद, 22 फरवरी (हि.स.)। रसूलपुर थाना पुलिस ने सोमवार को दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर सैफुल्ला हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्यारोपितों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त छुरी व मोटर साइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी नगर हरीमोहन सिंह ने बताया कि थाना रसूलपुर के हाजीपुरा निवासी फैयाद हुसैन उर्फ सैफुल्ला बीती 24 जनवरी को अचानक अपने घर से लापता हो गया था। वह मंदबुद्धि और पैरों से हल्का दिव्यांग था। काफी खोजबीन के बाद जब उसका कुछ पता नहीं चला तो उसकी मां ने 28 जनवरी को थाना में लापता होने की शिकायत दर्ज करायी। एक फरवरी को टूण्डला के गांव उसायनी स्थित आलू के खेत में एक युवक का शव मिला, जिसकी पहचान परिजनों ने सैफुल्ला के रूप में की थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आयी। मामले को गंभीरता से लेकर थाना प्रभारी रसूलपुर फतेह बहादुर सिंह भदौरिया ने पुलिस टीम के साथ जांच शुरु कर दी। इस मामले में सोमवार को पुलिस ने दो हत्यारोपित मोहल्ला हुसैनी गढैया रसूलपुर निवासी मोहम्मद फजल उर्फ बब्बू, फैसल उर्फ सनी को गिरफ्तार किया है। सीओ सिटी ने बताया कि अभियुक्तों ने हत्या का जुर्म स्वीकार कर बताया कि मृतक सैफुल्ला ठेला चलाता था। उसके हसमुख स्वाभाव के चलते उसे ज्यादा काम मिलता था। उन्हें काम ज्यादा नहीं मिलता था। इसी वजह से दोनों ने योजना के तहत 24 जनवरी को सैफुल्ला को बहाने से बुलाया। इसके बाद मोटर साइकिल पर बैठाकर टूण्डला के उसायनी गांव ले गये, जहां दोनों ने मिलकर उसकी छुरी से गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in