saddam-arrested-for-cheating-by-becoming-an-officer-of-customer-care
saddam-arrested-for-cheating-by-becoming-an-officer-of-customer-care

कस्टमर केयर का अधिकारी बनकर ठगी करने वाला सद्दाम गिरफ्तार

लखनऊ, 18 फरवरी (हि.स.)। फर्जी फोन-पे कस्टमर केयर अधिकारी बनकर ठगी करने वाले एक जालसाज को साइबर क्राइम सेल ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह ने बताया कि ठगी करने वाला शातिर अभियुक्त सद्दाम हुसैन उर्फ गुड्डू है। पकड़ा गया अभियुक्त फर्जी फोन पे के कस्टमर केयर नम्बर को गूगल पर ऐड के माध्यम से पब्लिक डोमेन में डलवाकर संपर्क में आने वाले व्यक्तियों को बरगलाकर एनी डेस्क, क्विक सपोर्ट साफ्टवेयर, ऐप उनके मोबाइल में डाउनलोड कराकर फर्जी खातों के माध्यम से लाखों की ठगी करता था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुडम्बा में रहने वाले अतुल कुमार श्रीवास्तव ने फोन पे कस्टमर केयर नम्बर के माध्यम से धोखाधड़ी होकर पांच लाख रुपये की शिकायती तहरीर साइबर क्राइम में दर्ज हुआ था। इस मुकदमे की विवेचना में तकनीकी संसाधनो का प्रयोग करते हुए अज्ञात अभियुक्त के सम्बन्ध में जानकारी एकत्र की गयी। तो पता चला कि आवेदक से ठगी में प्रयोग किये गये रुपयों को पोस्ट ऑफिस कर्मी अभियुक्त पुरुषोत्तम कुमार अपने साथी अभियुक्त कुंदन कुमार दास की मदद से अपने पोस्ट ऑफिस के पोस्ट पेमेंट बैंक के खातो में अन्य सहअभियुक्तों की मदद से ट्रान्सफर करवाता था। बैंक खातों में अपने मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड कर मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट कर अपने व अपने परिवार के अकाउंटों में ट्रान्सफर कर निकाल लेता था। इससे पहले दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था। पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in