russian-national-caught-with-sambar-horns-at-igi-airport
russian-national-caught-with-sambar-horns-at-igi-airport

रूसी नागरिक आईजीआई हवाईअड्डे पर सांभर के सींगों के साथ पकड़ा गया

नई दिल्ली, 15 मई (आईएएनएस)। सीमा शुल्क अधिकारियों ने इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे पर सांभर के सींगों की तस्करी के आरोप में एक रूस के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। सीमा शुल्क के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हवाईअड्डे के सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा सामान की स्कैनिंग के बाद उस व्यक्ति को पकड़ लिया। वह मास्को जाने वाली फ्लाइट में सवार होना चाहता था। सीमा शुल्क अधिकारी ने कहा, बैगेज की स्कैनिंग के दौरान उसे डायल के सुरक्षा कर्मचारियों ने रोका और सीमा शुल्क को सौंप दिया। विस्तृत तलाशी के बाद, उसके सामान से सांभर के दो सींग बरामद किए गए। अधिकारी ने कहा कि उन्होंने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत प्रतिबंधित सामान बरामद किया है। सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 110 के तहत सींग को जब्त कर लिया गया और उस व्यक्ति को सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 104 के तहत गिरफ्तार किया गया। आगे की जांच की जा रही है। --आईएएनएस एचके/एसजीके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in