ruckus-over-road-construction-in-shivpuri-innocent-lives-and-police-officers-injured
ruckus-over-road-construction-in-shivpuri-innocent-lives-and-police-officers-injured

शिवपुरी में सड़क निर्माण पर हंगामा, मासूम की गई जान और पुलिस अफसर घायल !

शिवपुरी, 9 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में सड़क निर्माण को लेकर हुए विवाद ने हंगामें का रुप ले लिया, मारपीट हुई, पत्थर और लाठी भी चली। इस हंगामें के दौरान कथित तौर पर एक छह माह के मासूम की भी जान चली गई और पत्थर लगने से उप निरीक्षक राघवेंद्र यादव घायल हुए हैं। पुलिस हंगामें के दौरान मासूम की मौत की बात को नकार रही है। मिली जानकारी के अनुसार करैरा के गधाई गांव में मंगलवार दोपहर करैरा-भितरवार मार्ग के निर्माण कार्य के दौरान विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि देखते ही देखते वहां पथराव और लाठी चलने जैसे हालात बन गए। पथराव में एक एसआई राघवेंद्र यादव को सिर में चोट आई है। वहीं, दूसरी ओर ग्रामीणों पुलिस पर लाठीचार्ज का आरोप लगाते हुए कहा है कि लाठी लगने से छह महीने के बच्चे की मौत हो गई है। विवाद के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा है। इस विवाद के बीच कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और एसपी राजेश सिंह चंदेल मौके पर पहुंचे और नाराज ग्रामीणों से बात की। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणजन वहां पर एकत्रित हो गए और जाम की स्थिति बन गई। देर शाम तक प्रशासन की ओर से ग्रामीणों को समझाने का दौर चलता रहा। हंगामें के दौरान मासूम की मौत को पुलिस ने सिरे से खारिज किया है। पुलिस अधीक्षक चंदेल का कहना है कि पुलिस ने लाठी चार्ज नहीं किया। बताया गया है कि सड़क निर्माण के दौरान गधाई गांव पर पुलिया निर्माण किया जा रहा था। पुलिया निर्माण के दौरान जब पाइप डाला गया तो एक समाज के लोगों ने इस पर विरोध दर्ज कराया। उनका कहना था कि इस पाइप से बारिश का पानी उनके घर व खेतों में भरेगा। इस पर निर्माण कार्य में लगे लोगों से विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो ग्रामीण रोड पर बैठ गए। ग्रामीणों को हटाने पुलिस बल बुलाया गया, ग्रामीणों के अनुसार पुलिस ने लाठी मारना शुरू कर दिया। एक लाठी मासूम बच्चे को लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, ग्रामीणों ने भी पथराव कर दिया, जिससे एसआई राघवेंद्र यादव घायल हो गए। --आईएएनएस एसएनपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in