rs-980-lakh-crossed-from-nurse39s-account-in-bdk-hospital
rs-980-lakh-crossed-from-nurse39s-account-in-bdk-hospital

बीडीके अस्पताल में नर्स के खाते से 9.80 लाख रूपए पार

झुंझुनू, 22 मई(हि.स.)। झुंझुनू के बीडीके अस्पताल में कार्यरत एक महिला नर्स के बैंक खाते से फर्जी चैक और हस्ताक्षरों का सहारा लेते हुए एक युवक ने 9 लाख 80 हजार रूपए पार कर लिए। इस संदर्भ में महिला नर्स प्रेमलता कटेवा ने अपने यहां पूर्व में काम करने वाले एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया हैं। प्रेमलता कटेवा ने बताया कि करीब पांच- छह दिन पूर्व उसके घर से कुछ कागजात चोरी हुए थे। उसी कागजातों के साथ संभवतया चोर ने उसकी कुछ साल पहले का एक चैक भी गायब कर लिया। कल सुबह जब उसके मोबाइल पर 9 लाख 80 हजार रूपए का कैश विड्रॉल का मैसेज आया तो उसके होश उड़ गए। उसने जाकर बैंक में जानकारी की तो उसे बताया गया कि दीपककुमार के नाम से एक युवक को इतनी बड़ी राशि कैश दी गई है। जब उसकी आईडी देखी तो यह दीपक, वो युवक निकला। जो प्रेमलता के घर पर अढाई साल पहले काम करता था। इस मामले में बैंक पर भी संतोषपूर्ण जवाब ना देने का आरोप लगाते हुए प्रेमलता ने कोतवाली में दीपक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। हिन्दुस्थान समाचार / रमेश सर्राफ / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in