rpf-officials-upset-over-the-information-about-the-disappearance-of-the-child-from-the-karmabhumi-express

कर्मभूमि एक्सप्रेस से बच्चे के गायब होने की सूचना से परेशान रहे आरपीएफ के पदाधिकारी

छपरा, 21 जनवरी (हिस)। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल के पदाधिकारी गुरुवार को एक बच्चे के ट्रेन से गायब हो जाने की खबर से घंटों परेशान रहे। कर्मभूमि एक्सप्रेस ट्रेन में पश्चिम बंगाल के एक यात्री पूरे परिवार के साथ सफर कर रहा था। उसने रेल प्रशासन को सूचना दी कि उसका बच्चा 14 वर्षीय शाने पाल चलती ट्रेन से गायब हो गया है। उसके द्वारा रेल प्रशासन को सूचना दी गई थी कि सीवान रेलवे स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद उसका बच्चा बाथरूम करने के लिए गया था और वह लौटकर नहीं आया। रेलवे सुरक्षा बल ने सुरक्षा कंट्रोल द्वारा इसकी सूचना छपरा जंक्शन तथा सीवान जंक्शन के अधिकारियों को दी। इसके बाद आरपीएफ छपरा जंक्शन अनिरुद्ध राय दल बल के साथ बच्चे की तलाश में जुट गये। उन्होंने अपने स्तर से रेलवे ट्रैक के निकटवर्ती पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधियों, अस्पताल, थाना सभी से संपर्क किया। इतना ही नहीं छपरा जंक्शन से करीब 5 किलोमीटर दूर तक रेलवे ट्रैक पर पैदल गश्त करते हुए टेकनीवास पहुंचे। वह अब आगे कोपा सम्हौता स्टेशन की तरफ जा रहे थे। इसी बीच आरपीएफ सुरक्षा कंट्रोल के द्वारा यह जानकारी दी गई कि ट्रेन से गायब बच्चा गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर उतर गया था, जिसे भटकते हुए पाया गया। तत्काल इसकी सूचना बालक के परिजनों को दी गयी। उसके परिजनों ने राहत की सांस ली है। चलती ट्रेन से बच्चे के गायब होने की सूचना से पूरे रेल महकमे में खलबली मच गई थी। दरअसल कर्मभूमि एक्सप्रेस ट्रेन का गोरखपुर से प्रस्थान करने के बाद छपरा जंक्शन पर ही स्टॉपेज है, लेकिन बच्चे के परिजनों के द्वारा रेल प्रशासन को यह सूचना दी गई थी कि ट्रेन के सीवान से गुजरने के बाद और छपरा जंक्शन पहुंचने के पहले वह गायब हुआ है, जिससे बच्चे के ट्रेन से गिरने की आशंका थी, हालांकि छपरा जंक्शन पर ट्रेन पहुंचने के बाद पूरी ट्रेन की तलाशी ली गयी, जिसके कारण करीब 20 मिनट तक ट्रेन छपरा जंक्शन पर रुकी रही। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in