rpf-inspector-saved-young-man39s-life
rpf-inspector-saved-young-man39s-life

आरपीएफ निरीक्षक ने बचाई युवक की जान

मुंबई,26 फरवरी (हि. स.)।पालघर के विरार रेलवे स्टेशन पर आत्महत्या करने पहुँचे एक युवक को आरपीएफ निरीक्षक ने बहादुरी दिखाते बचा लिया। दरअसल, ये युवक आत्महत्या करने की नीयत से रेलवे ट्रैक पर लेट गया था। जानकारी के अनुसार गुरुवार को अपनी माँ के निधन से दुखी किशोर नाईक (32) आत्महत्या करने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर आती लोकल ट्रेन के सामने रेलवे ट्रैक पर लेट गया। जिस पर गश्त पर निकले आरपीएफ के निरीक्षक प्रवीण कुमार की नजर पड़ी। उन्होंने युवक को बचाने के लिए करीब 50 मीटर रेलवे ट्रैक पर तेज दौड़ लगाई और उसे ट्रैक से बाहर खींच कर उसकी जान बचा ली। आरपीएफ निरीक्षक प्रवीण कुमार की बहादुरी का वीडियो वायरल हो गया। जिसमे साफ देखा जा सकता है, कि अगर कुछ पल की भी देरी हो जाती तो ट्रैक पर लेटे युवक की जान चली जाती। हिन्दुस्थान समाचार/योगेंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in