rosda-sub-inspector-arrested-with-bribe
rosda-sub-inspector-arrested-with-bribe

रोसड़ा के सब इंस्पेक्टर रिश्वत के साथ गिरफ्तार

समस्तीपुर,09 जून (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक मानव जीत सिंह ढिल्लों ने रोसड़ा थाना प्रभारी श्रीनारायण सिंह को रिश्वत लेते बीती रात रंगे हाथ पकड़ लिया। इस बाबत पुलिस अधीक्षक मार अजीत सिंह ढिल्लों ने बुधवार को प्रेसवार्ता में बताया कि सब इंस्पेक्टर श्रीनारायण सिंह द्वारा पकड़े गए बाइक को छोड़ने के लिए 25 हजार रुपये की डिमांड पार्टी से की गई थी,जिसमें सौदा 10 हजार रुपये में तय हुआ। जिस शख्स से एसआई श्रीनारायण सिंह ने सौदेबाजी की थी उसके द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता रविंद्र नारायण सिंह उर्फ चिंटू सिंह के माध्यम से पूरे मामले की जानकारी समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक मानव जीत सिंह ढिल्लो को दी गई।गिरफ्तार किए गए सब इंस्पेक्टर को 9,500 रुपयये रिश्वत के तौर पर दिया गया।इसके बाद बाइक को छोड़ा गया और इस पूरे घटनाक्रम को गुपचुप तरीके से मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया गया। समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक को इस घूसखोरी कांड का वीडियो मिला तो वीडियो मिलने के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए खुद इसकी जांच का जिम्मा संभाला और रोसड़ा थाना पहुंचे।इस दौरान एसपी ने आरोपी सब इंस्पेक्टर के पास से रिश्वत के पैसे भी बरामद किये और गिरफ्तार कर थाना के हाजत में बंद कर दिया। हिन्दुस्थान समाचार/त्रिलोकनाथ

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in