robbery-in-ancient-shiva-temple-resentment-among-devotees
robbery-in-ancient-shiva-temple-resentment-among-devotees

प्राचीन शिव मंदिर में चोरी, श्रद्धालुओं में आक्रोश

मेरठ, 16 मार्च (हि.स.)। पल्लवपुरम थाना क्षेत्र स्थित प्राचीन शिव मंदिर में बदमाशों ने सोमवार की देर रात लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया। मंगलवार को घटना का पता चलने पर श्रद्धालुओं ने जमकर हंगामा किया। रुड़की रोड स्थित प्राचीन शिव मंदिर में सोमवार की देर रात बदमाश दीवार फांद कर भीतर दाखिल हो गए। बदमाशों ने मंदिर में रखे इनवर्टर और दो बैटरी समेत लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया। मंगलवार को घटना की जानकारी मिलने पर श्रद्धालुओं में आक्रोश फैल गया। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के पश्चिमी प्रदेश अध्यक्ष दीपक गुप्ता, जिलाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, मंदिर कमेटी के प्रबंधक बृजेश गुप्ता और महामंत्री संजीव गुप्ता सहित कई लोग पल्लवपुरम थाने पहुंचे। मंदिर समिति की तरफ से अज्ञात बदमाशों के खिलाफ घटना की तहरीर दी गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। लोगों ने इस घटना के विरोध में जमकर हंगामा किया। दीपक गुप्ता ने बताया कि लोगों ने इस मामले में एसएसपी से मिलकर घटना के खुलासे की मांग करने का निर्णय लिया। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in