robbery-and-robbery-on-the-force-of-the-weapon-were-arrested
robbery-and-robbery-on-the-force-of-the-weapon-were-arrested

हथियार के बल पर लूटपाट और चोरी करने वाले पिकेट पर धरे गए

नई दिल्ली, 16 फरवरी (हि.स.)। हथियार के बल पर लूटपाट और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो कुख्यात बदमाशों को ट्रैप लगाकर पश्चिमी जिले की राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान विशाल उर्फ करन (25) और विजय उर्फ अरुण (27) के रूप में हुई है, जो रघुवीर नगर इलाके के रहने वाले हैं। दोनों के कब्जे से पुलिस ने एक देशी कट्टा और कारतूस जब्त किया है। इसके अलावा चोरी के तीन मोबाइल फोन और बाइक भी बरामद की है। दोनों की गिरफ्तारी से पुलिस ने विभिन्न थानों में दर्ज 11 मामलों को सुलझाने का दावा किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि गत 13 फरवरी को राजौरी गार्डन इलाके में सेंट्रल स्कूल के पास एसएचओ अनिल कुमार शर्मा के नेतृत्व में एसआई संदीप कुमार, हेड कांस्टेबल रेशमा, कांस्टेबल राकेश और संजय पिकेट लगाकर वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस टीम ने दो संदिग्ध बाइक सवार युवकों को मुर्गा मार्केट की ओर से आते देखा। रुकने का इशारा करने पर वे पीछे मुड़कर मौके से फरार होने लगे। लेकिन पुलिस ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए पीछा कर दोनों को दबोच लिया। जांच में बाइक चोरी की निकली, जिसके बाद जब दोनों की तलाशी ली गई तो उनके पास से एक देशी कट्टा और कारतूस भी मिला। दोनों की निशानदेही पर चोरी के मोबाइल भी बरामद कर लिए गए। बाद में संबंधित धाराओं केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in