मेरठ, 17 फरवरी (हि.स.)। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में मोबाइल लूटकर भागते लुटेरों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश दिन में हलवाई की दुकान पर काम करता था और रात में लूट की घटनाओं को अंजाम देता था। जयदेवी नगर निवासी विशाल कश्यप से मंगलवार की रात विक्टोरिया पार्क के निकट बाइक सवार दो बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया। विशाल द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने पर पुलिस बदमाशों की घेराबंदी में जुट गई। देर रात यादगारपुर चौकी के निकट पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल बदमाश ने अपना नाम मल्खे उर्फ जीतू निवासी नंगला बट्टू और अपने फरार साथी का नाम दीपक उर्फ संदीप निवासी कैलाशपुरी बताया। इंस्पेक्टर सिविल लाइन अब्दुर रहमान सिद्दीकी ने बताया कि पकड़े गए लुटेरे से लूटा गया मोबाइल बरामद किया गया है। बुधवार को घायल बदमाश से हुई पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ है कि मल्खे दिन में हलवाई की दुकान पर नौकरी करता था और रात में लूट की वारदातों को अंजाम देता था। उसके फरार साथी की तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/संजय-hindusthansamachar.in