rewarded-ganja-smuggler-was-arrested-in-joint-action-of-jhansi-police-and-stf
rewarded-ganja-smuggler-was-arrested-in-joint-action-of-jhansi-police-and-stf

झांसी पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार हुआ ईनामी फरार गांजा तस्कर

- नवम्बर 2020 में गांजे से भरा ट्रक पकड़ते समय भाग निकला था पुलिस के चंगुल से झांसी, 05 मार्च (हि.स.)। शुक्रवार को नवाबाद थाना पुलिस व प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की संयुक्त कार्रवाई में 25 हजार के ईनामी फरार गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया। इसकी जानकारी एसपी सिटी ने पत्रकारों से साझा की। यह भी बताया कि नवम्बर 2020 में गांजे की खेप के साथ पकड़े गए तस्करों में से एक यह भी था। एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने पत्रकारों को बताया कि नवाबाद थाना पुलिस और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रुप से शुक्रवार को ईलाईट चौराहे के पास स्थित एक चाय की दुकान से गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस पर 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित था। पकड़े गये तस्कर ने पूछताछ में अपना नाम सतेन्द्र पंडित उर्फ सत्तू पंडित निवासी परसूती गढ़री थाना सुरीर जिला मथुरा बताया। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि, एक नवम्बर 2020 को पुलिस ने कानपुर बाईपास हाईवे पर सखी के हनुमान मंदिर के समीप से एक ट्रक से लगभग साढे आठ किलो गांजा पकड़ा था और इसके साथ ही दो तस्कर भी पकड़े गये थे। इस दौरान दो गांजा तस्कर पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए थे और फरार हो गए थे। फरार दो तस्करों में से एक सत्तू पंडित भी था। पकड़े गये दो गांजा तस्करों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। फरार सत्तू पर 25 हजार का ईनाम घोषित था, इसकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इस जिम्मेदारी को एसटीएफ ने आज पूरा कर दिया। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in