
13/05/2021 राजगढ़,13 मई (हि.स.)। शहर ब्यावरा थाना पुलिस टीम ने तीन माह पहले बालिका को जबरन बाइक पर ले जाने और छेड़छाड़ करने के मामले में फरार इनामी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी राजपालसिंह राठौर ने गुरुवार को बताया कि 6 फरवरी को नाबालिग किशोरी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि डांस क्लास से लौटने के दौरान दो आरोपित जबरन उसे स्कूटी पर बैठाकर घर ले गए और बुरी नीयत से हाथ पकड़कर छेड़छाड़ की, विरोध करने पर मारपीट की गई। पुलिस ने मामले में आरोपित चिराग अग्रवाल (19) निवासी गुना नाका ब्यावरा और राहुल शर्मा निवासी पटेल नगर ब्यावरा के खिलाफ धारा 363, 354, 323, 7/8 पाॅक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया, आरोपित तभी से फरार चल रहे थे। पुलिस अधीक्षक ने आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर तीन-तीन हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देश पर गठित टीम ने बीती शाम आरोपित चिराग अग्रवाल और राहुल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान एसआई रजनीश सिरोठिया, आर.विक्रम धाकड़, संदीप दांतरे, चंदनसिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार। मनोज पाठक