reward-of-five-thousand-rupees-declared-on-arrest-of-three-absconding-operators-of-chl-md-hospital
reward-of-five-thousand-rupees-declared-on-arrest-of-three-absconding-operators-of-chl-md-hospital

सीएचएल एमडी अस्पताल के फरार तीनों संचालकों की गिरफ्तारी पर पांच-पांच हजार का इनाम घोषित

राजगढ़,24 मई (हि.स.)। जिला मुख्यालय में खुजनेर रोड़ पर अवैध एवं अनाधिकृत रुप से संचालित सीएचएल एमडी अस्पताल में नवजात शिशुओं की मौत की शिकायत पर संचालकों सहित 22 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया था। मामले में फरार तीनों संचालकों की गिरफ्तारी को लेकर सोमवार को पांच-पांच हजार का इनाम घोषित किया गया है। जानकारी के अनुसार 11 मार्च 21 से 21 मई 2021 तक सीएचएल एमडी एंड ट्रामा सेंटर के संचालक विनोद शर्मा, साहिलउद्दीन और तनवीर वारसी द्वारा अवैध व अनाधिकृत रुप से अस्पताल संचालित कर इलाज किया गया, जिसमें नवजात शिशुओं की मौत हुई। शिकायत की जांच पर से राजगढ़ कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 177, 186, 269, 188, 304, 336, 369, 417, 120 बी सहित विभिन्न अधिनियमों के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। मामले में आरोपित संचालक विनोद शर्मा, साहिलउद्दीन और तनवीर वारसी तभी से फरार है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर 5-5 हजार का इनाम घोषित किया है। हिन्दुस्थान समाचार। मनोज पाठक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in