reward-crook-who-killed-property-dealer-arrested
reward-crook-who-killed-property-dealer-arrested

प्रोपर्टी डीलर की हत्या करने वाला इनामी बदमाश गिरफ्तार

नई दिल्ली, 04 मई (हि.स.)। द्वारका थाना क्षेत्र में एक पोपर्टी डीलर नरेश उर्फ करणे की हत्या के मामले में फरार चल रहे एक लाख के इनामी बदमाश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की पहचान राहुल मरोडिया के तौर पर की गई है। राहुल लारेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य है। इसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक पिस्तौल बरामद किया है। जिला पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जेल बेल रीलिज सेल में तैनात एएसआइ राकेश को राहुल के आने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर टीम ने धूलसिरस चैक के पास शक के घेरे में राहुल को टीम ने रोकने को इशारा किया तो उसने पुलिसकर्मी पर पिस्तौल तान दी। एएसआइ राकेश ने इस पर फुर्ती दिखाई और इसके पहले कि राहुल कुछ कर पाता उसे काबू कर लिया और उसके हाथ पिस्तौल छीन ली। इस बीच आरोपित ने मौके से फरार होने की कोशिश की, लेकिन कांस्टेबल रवि व मनीष ने उसे ऐसा नहीं करने दिया। उसे पकड़ने के बाद जब पुलिसकर्मियों ने उससे पूछताछ की तो पता चला कि वह अपनी पत्नी से मिलने श्याम विहार जा रहा था। उसने कहा कि उसके दो साथी प्रियवर्त और रोहित को नरेश की हत्या मामले में पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। जब इसके दो साथी गिरफ्तार हो गए तो वह गिरफ्तारी से बचने के लिए राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड व हरियाणा में इधर उधर घूमता रहा। दो मई को वह हरियाणा से दिल्ली आया था। इसी बीच पुलिस को इसके आने की जानकारी मिली गई। हिन्दुस्थाना समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in