retired-si39s-atm-card-changed-65-thousand-rupees-from-the-account
retired-si39s-atm-card-changed-65-thousand-rupees-from-the-account

रिटायर्ड एसआई का एटीएम कार्ड बदल खाते से निकाले 65 हजार रुपये

जयपुर,15 जून (हि.स.)। सुभाष चौक थाना इलाके में स्थित एटीएम से रुपये निकालने गए एक रिटायर्ड एसआई का एटीएम कार्ड बदलकर बैंक खाते से 65 हजार रुपये निकालने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीडित के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जांच अधिकारी एएसआई अशोक सिंह ने बताया कि भगवान सहाय शर्मा (61) निवासी जादौन नगर दुर्गापुरा ने मामला दर्ज करवाया है कि वह पुलिस दूरसंचार विभाग जयपुर से रिटायर्ड पुलिस उपनिरीक्षक है और उनका खाता पीएनबी बैंक सुभाष चौक सर्किल पर है। जहां पंजाब नेशनल बैंक एटीएम सुभाष चौक सर्किल जयपुर के एटीएम से पांच हजार रुपये निकालने गया था। मशीन में कार्ड लगाकर रुपये निकालने का प्रयास किया, लेकिन रकम नहीं निकली। तभी बूथ में मौजूद व्यक्ति ने मदद का झांसा देकर उसका एटीएम कार्ड व पिन ले लिए। जिसके बाद बातों में उलझाकर रूपये नहीं निकलने का बहाना बना कर उसका एटीएम कार्ड बदलकर उसे दे दिया। जिसके कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर बैंक खाते से 65 हजार रुपये की नकदी निकलने का मैसेज आने पर पीडित के एटीएम कार्ड संभाला तो किसी अन्य व्यक्ति के नाम निकला। ठगी का पता चलने पर पीडित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने पीडित के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगाल कर ठग की तलाश की जा रही है। केवाईसी कराने के नाम खाते से निकाले दो लाख बीस हजार इधर मालवीय नगर थाना इलाके में शातिर ठगों द्वारा एक व्यक्ति को मोबाइल फोन पर केवाईसी सूचना अपडेट करवाने के बहाने उसके खाते से दो लाख बीस हजार रुपये मात्र पांच मिनट में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर खाता साफ कर दिया। ठगी का पता चलने पर पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पडताल में जुटी है। थानाधिकारी धर्मराज चौधरी ने बताया कि ठगी की वारदात महेश चन्द शर्मा निवासी मालवीय नगर के साथ हुई। पीडित के मोबाइल पर फोन आया, जहां फोन कर्ता ने खुद को मोबाइल कंपनी का एक्जीक्यूटिव बताकर उनके मोबाइल पर केवाईसी सूचना अपडेट करने के बहाने बातचीत की। जिसमें ठग ने महेश चन्द शर्मा को उनके मोबाइल में एनीडेस्क ऐप डाउनलोड करने को कहा। बातों में आकर महेश चन्द शर्मा ने वैसा ही किया और बातचीत में केवाईसी अपडेट चार्जेज के लिए उसके खाते में पांच से दस रुपये ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने को कहा। झांसे में आकर महेश चन्द शर्मा ने ऑनलाइन पेमेंट कर दिया। इसके बाद महज पांच मिनट में उनके खाते से दो बार में दो लाख बीस हजार रुपये का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर बदमाशों ने निकाल लिए। बदमाशों ने ठगी की वारदात को अंजाम देने के लिए कई मोबाइल नंबरों से महेश चन्द शर्मा को फोन किया था। यह नंबर पुलिस को बताए है। अब सायबर सेल की मदद से पुलिस आरोपितों की जानकारी जुटा रही है। पुलिस का मानना है कि ऑनलाइन ठगी से जुड़ी यह गैंग ज्यादातर बाहरी राज्यों से वारदात करती है। पुलिस मोबाइल नंबरों के आधार पर ठग की तलाश कर रही है। ओएलएक्स पर गाड़ी का सौदा करने के बहाने एक लाख रुपये की ठगी वहीं खोहनागोरययान इलाके एक व्यक्ति के साथ ओएलएक्स पर चेटिंग कर गाड़ी का सौदा करने के बहाने एक लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में ठगी के शिकार वार्ड नंबर 3, चाकसू निवासी इमरान ने खोनागोरियान थाने में मामला दर्ज करवाया। थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि पीडित इमरान ने ओएलएक्स पर एक गाड़ी का विज्ञापन देखा था। उसमें लिखे नंबरों पर संपर्क करने पर बनवारी नाम के व्यक्ति से बातचीत हुई। इसके बाद चेटिंग भी चली। तब बनवारी ने इमरान को झांसे में लेकर गाड़ी का सौदा करने के बहाने आगरा रोड पर पालड़ी मीणा बुलाया। वहां एक लाख रुपये अपने खाते में डलवा लिए और संपर्क नहीं किया। तब पीड़ित को ठगी का पता चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पडताल की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in