resolve-women39s-complaints-quickly-and-quality-moti-singh
resolve-women39s-complaints-quickly-and-quality-moti-singh

महिलाओं की शिकायतों का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण करें निस्तारण : मोती सिंह

प्रतापगढ़, 07 मार्च (हि. स.)। कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने रविवार को शाम कैंप कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी डॉक्टर नितिन बंसल और पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा के साथ कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक किया कर निर्देश दिया। मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन से संबंधित विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित कराए गए कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी ली एवं विभिन्न विभागों में स्थापित महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से महिलाओं की शिकायतों का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए कानून व्यवस्था को लेकर मंत्री मोती सिंह ने पुलिस अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि जघन्य अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएं। साथ ही अपराधियों को किसी भी दशा में बक्सा ना जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपराधियों के विरुद्ध सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं शासन की मंशा के अनुरूप यदि कोई अपराधी किसी भी प्रकार की समस्या पैदा करता है तो उस पर स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। हिन्दुस्थान समाचार/दीपेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in