rakesh-arrested-for-cocaine-smuggling-sent-to-police-custody
rakesh-arrested-for-cocaine-smuggling-sent-to-police-custody

कोकीन तस्करी के आरोप में गिरफ्तार राकेश को पुलिस हिरासत में भेजा

कोलकाता, 24 फरवरी (हि.स.)। राजधानी में कोकीन तस्करी के मामले में संदिग्ध संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार भाजपा नेता राकेश सिंह को एक मार्च तक के लिए पुलिस हिरासत में जेल भेज दिया गया है। राकेश के साथ जितेन्द्र सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्हें भी एक मार्च तक पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया गया है। कोलकाता पुलिस ने राकेश को बुधवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया। इस दौरान बड़ी संख्या में राकेश के समर्थक मौजूद थे। राकेश को पुलिस हिरासत में जेल भेज देने के आदेश के बाद समर्थकों ने जमकर नारेबाजी कर हंगामा किया। उल्लेखनीय है कि 10 लाख रुपये की कोकीन के साथ पकड़ी गईं भाजपा युवा मोर्चा की नेत्री पामेला गोस्वामी ने कथित तौर पर पुलिस को बताया है कि राकेश सिंह उन्हें ड्रग्स देते थे। मंगलवार रात को राकेश सिंह को पुलिस ने पूर्व बर्दवान के गल्सी से गिरफ्तार किया था। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/सुगंधी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in