राज्यसभा सांसद,पूर्व विधायक व जिलाध्यक्ष समेत 25 समाजवादियों के खिलाफ मुकद्मा

राज्यसभा सांसद,पूर्व विधायक व जिलाध्यक्ष समेत 25 समाजवादियों के खिलाफ मुकद्मा

पुलिस ने महामारी अधिनियम के उल्लघन करने पर दर्ज किया मामला झांसी, 07 जुलाई (हि.स.)। बीते रोज समाजवादियों के उत्पीड़न की समस्या लेकर एसएसपी के यहां धरना देना समाजवादियों के लिए गले की फांस बन गया। पुलिस ने राज्यसभा सांसद,पूर्व विधायक व जिलाध्यक्ष समेत समेत करीब दो दर्जन से अधिक समाजवादी कार्यकर्ताओं के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। नवाबाद पुलिस ने बीते रोज धरने पर बैठे लोगों की वीडियोग्राफी कराकर पहले ही सारे सबूत तैयार कर लिए थे। बीते रोज राज्यसभा सांसद चन्द्रपाल सिंह के नेतृत्व में पूर्व विधायक गरौठा दीपनारायण सिंह,पूर्व विधायिका डा.रश्मि आर्य,जिलाध्यक्ष महेश कश्यप,लोसभा उम्मीदवार व पूर्व एमएलसी श्यामसुन्दर सिंह समेत दो दर्जन से अधिक लोग समाजवादियों के साथ हो रहे उत्पीड़न की व्यथा सुनाने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे थे। वहां किसी भी बड़े अधिकारी को न पाकर समाजवादी कार्यकर्ता राज्यसभा सांसद के नेतृत्व में बिना अनुमति धरने पर बैठ गए थे। इस दौरान शासन व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राज्यसभा सांसद ने पुलिस प्रशासन पर भ्रष्टाचार व सरकार पर तमाम आरोप लगाए थे। इसी बीच एसएसपी व अन्य अधिकारी वहां जा पहुंचे थे। उनकी समस्या सुनते हुए धरने पर बैठे लोगों का वीडियो बनवाया गया था। नवाबाद थाने के दरोगा कृष्ण कुमार की तहरीर के आधार पर राज्यसभा सांसद,पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह व जिलाध्यक्ष महेश कश्यप समेत 25 समाजवादी कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने आपदा अधिनियम व महामारी अधिनियम के उल्लघन की सुसंगत धाराओं में मुकद्मा दर्ज कर लिया है। जबकि कुछ चर्चित नामों को जानते हुए भी पुलिस ने उजागर नहीं किया। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in