ज्वाली में पौंग डैम में डूबे राजस्थान के दो युवक, नही मिल पाया दोनों को सुराग

ज्वाली में पौंग डैम में डूबे राजस्थान के दो युवक, नही मिल पाया दोनों को सुराग

धर्मशाला, 01 अगस्त (हि.स.)। जिला कांगड़ा के ज्वाली उपमंडल के तहत पड़ते बाथू की लड़ी में लगते पौंग डैम में शनिवार को राजस्थान के दो युवक डूब गए। दोनों युवकों की तलाश के लिए पुलिस और अन्य गोताखोरों ने आपरेशन चलाया लेकिन उन्हें नही ढूंढा जा सका है। अब रविवार को दोबारा दोनों युवकों की तलाश देहरा के दो विशेषज्ञ गोताखोरों द्वारा की जाएगी। पुलिस के मुताबिक दोनों युवक राजस्थान के जिला हनुमानगढ़ के झखड़ीवाला से हैं तथा यहां नागाबाड़ी में आम की तुड़ाई के लिए आए थे। युवकों की पहचान मुकेश कुमार (18) व अमरजीत (18) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक शनिवार को आम की तुड़ाई के बाद यह दोनों युवक बाथू की लड़ी में पौंग की ओर घूमने निकल पड़े तथा यहां पहुंचकर पानी में नहाने के लिए उतरे। अमरजीत पानी में मोबाइल से सेल्फी ले रहा था। तभी वह गहरे पानी में डूबने लगा। उसे डूबता देख मुकेश कुमार उसे बचाने लगा लेकिन दोनों ही गहरे पानी में डूब गए। युवकों के डूबने की सूचना मिलते ही एसडीएम जवाली पुलिस थाना जवाली की टीम मौके पर पहुंची। एसडीएम जवाली सलीम आजम, तहसीलदार संत राम नागड़ व एसएचओ करतार चंद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। डूबे युवकों को ढूंढने के लिए एनडीआरएफ की टीम ने सर्च आपरेशन चलाया लेकिन आज उसमें सफलता नही मिल पाई। एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि आज दोनों को पानी में ढूंढने के लिए सर्च आपरेशन चलाया गया था लेकिन उनका कोई सुराग नही मिल पाया। अंधेरा होने के चलते अब कल रविवार को दोबारा दोनों को ढूंढने का प्रयास किया जाएगा। बता दें कि बाथू की लड़ी में पहले भी लोगों के डूबने के मामले सामने आए हैं। इसके चलते यहां पर चेतावनी बोर्ड भी लगाया गया है, लेकिन कई बार लोग बोर्ड को अनदेखा कर मौत को दावत देते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in