raised-fruit-trader39s-child-escaped-after-police-pressure
raised-fruit-trader39s-child-escaped-after-police-pressure

फल कारोबारी के बच्चे को उठाया, पुलिस का दबाव बनने पर छोड़कर फरार

मेरठ, 25 जनवरी (हि. स.)। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में रविवार की दोपहर संदिग्ध हालात में घर से लापता हुआ बच्चा सोमवार को अपने घर वापस लौट आया। परिजनों का कहना है कि एक युवक बच्चे को उठाकर ले गया था, लेकिन जब पुलिस का दबाव बना तो वह उसे सड़क पर छोड़कर फरार हो गया। श्याम नगर गली नंबर सात निवासी आबिद फल का कारोबार करता है। रविवार को आबिद का सात साल का बेटा शारिक घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान वह लापता हो गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। जब आसपास लगे कैमरे की सीसीटीवी फुटेज निकलवाई गई तो एक युवक बच्चे को अपने साथ ले जाता दिखाई दिया। पुलिस और परिजन लगातार बच्चे की तलाश में जुटे थे। सोमवार को एक युवक बच्चे को क्षेत्र में भोपाल की कोठी के पास छोड़कर फरार हो गया। बच्चे को रोता हुआ देखकर एक बड़े बच्चे ने मासूम बच्चे को उसके घर तक छोड़ा। पीड़ित परिजन जहां बच्चे के अपहरण का आरोप लगा रहे हैं। वहीं बच्चे का कहना है कि जो अंकल उसे उठाकर ले गए थे, उन्होंने रात को उसे बिस्किट खिलाये। इसके बाद रात को दूसरे 'अंकल' के पास सुला दिया। मगर सुबह होने के बाद सड़क पर छोड़ कर चले गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in