raipur-lakhs-of-rupees-blown-from-bank-worker39s-account-by-asking-otp-number-crime-registered
raipur-lakhs-of-rupees-blown-from-bank-worker39s-account-by-asking-otp-number-crime-registered

रायपुर : ओटीपी नंबर पूछकर बैंककर्मी के खाते से उड़ाए लाखों रुपये, अपराध दर्ज

रायपुर, 9 जून (हि.स.)। राजधानी रायपुर में प्रायवेट बैंक का क्रेडिट कार्ड बंद करने का झांसा देकर साइबर ठगी करने का मामला सामने आया है। शातिर ठग ने बैंककर्मी से ही ओटीपी पूछकर उनके खाते से दो लाख 27 हजार 280 रुपये उड़ा लिये। मामले की शिकायत पीड़ित ने पुलिस में तीन माह पहले की थी जिसकी जांच के बाद मंगलवार की शाम को अपराध दर्ज किया गया है। सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि प्रार्थी पंकज मिश्रा ने आरोपितों की शिकायत सायबर सेल में फरवरी माह में की थी। पंकज ने आरबीएल बैंक का क्रेडिट कार्ड अप्लाई किया था, क्रेडिट कार्ड जिस दिन पहुंचा, उसी दिन बैंककर्मी ने उसे बंद कराने के लिए गूगल से बैंक के कस्टमर केयर का नंबर निकाला और फोन किया। कॉलर ने ओटीपी नंबर भेजकर जानकारी पूछी और कार्ड बंद करने की बात कहते हुए फोन बंद कर दिया। फोन बंद होने के कुछ देर बाद बैंककर्मी को क्रेडिट कार्ड से पैसे निकलने का मैसेज पहुंचा तो उसने शिकायत सायबर सेल में की जिसके बाद सायबर सेल ने तीन माह तक केस की जांच करने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस को मामला सौंपा। फिलहाल सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामलें में धोखाधडी का केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश में जुटी है। हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in