raipur-container-confiscation-involving-driver-worth-20-million-worth-of-fine-wooden-smuggling-inquiries-continue
raipur-container-confiscation-involving-driver-worth-20-million-worth-of-fine-wooden-smuggling-inquiries-continue

रायपुर : दो करोड़ की बेशकीमती खैर लकड़ी की तस्‍करी करते चालक सह‍ित कंटेनर जब्‍त, पूछताछ जारी

रायपुर, 12 मार्च (हि.स.)। रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र से बेशकीमती खैर लकड़ी की तस्करी कर अन्य राज्य ले जा रहे कंटेनर को पुलिस ने जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। जब्त कंटेनर में खैर की लकड़ी भरकर उड़ीसा से हिमाचल प्रदेश ले जाया जा रहा था। वन विभाग को मिली सूचना के बाद देर रात सायबर सेल की टीम ने रिंगरोड 3 पर कंटेनर को चालक के साथ धर दबोचा। बताया जा रहा है जब्त खैर की लकड़ी की कीमत करीब दो करोड़ रुपये है। वन विभाग और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में पंजाब के पटियाला निवासी, कंटेनर चालक कृष्ण सिंह को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल भारतीय वन अधिनियम की धारा 40 और 41 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in