raipur-absconding-with-a-jewel-of-five-lakhs-on-the-pretext-of-improving-the-mahadasha-of-shani-police-engaged-in-search
raipur-absconding-with-a-jewel-of-five-lakhs-on-the-pretext-of-improving-the-mahadasha-of-shani-police-engaged-in-search

रायपुर:शन‍ि की महादशा सुधारने का झांसा देकर पांच लाख का जेवर लेकर फरार, पुल‍िस तलाश में जुटी

रायपुर, 20 फरवरी (हि.स.)। राजधानी रायपुर में महिला से ग्रह नक्षत्र ठीक करने का झांसा देते हुए लाखों के ज़ेवरात लेकर ठग फरार हो गए। वहीं शुक्रवार देर रात महिला ने बस्ती थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर चार आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। बस्ती थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता गार्गी तिवारी ने बताया कि वह शुक्रवार दोपहर करीब 2:30 से 3 के बीच यूनियन बैंक के पास तरल खरीदने गयी थी, जहां अज्ञात बदमाशों ने आकर नक्षत्र शनि ग्रह को ठीक करने का झांसा देते हुए महिला के चेहरे पर अपनी मुट्ठी घुमाई और घर पर रखे ज़ेवर को तत्काल लाने कहा जिससे ग्रह नक्षत्र को ठीक करा जा सके। इसके बाद महिला अपने घर से 5 लाख रुपये के कीमती सोने के ज़ेवरात लेकर बदमाशों को देती है जिस पर बदमाश उसे 50 कदम आगे जाने बोलते है, जहां महिला जब पीछे मुड़कर देखती है तो बदमाश ज़ेवर लेकर फरार हो जाते है। पुलिस ने बताया की उक्त घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस टीमें आरोपितों की पतासाजी में जुट गई है। आरोपितों ने 45 वर्षीय महिला को झांसा दिया था कि उस पर शनि की महादशा है। वह काफी दिनों से परेशान चल रही है, जिसके चलते महिला भी बदमाशों की बातों में आ गई और ठगी का शिकार हो गई। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in