रायबरेली : छेड़छाड़ की घटना को मुख्यमंत्री योगी ने लिया संज्ञान, आरोपितों पर लगेगा एनएसए
रायबरेली : छेड़छाड़ की घटना को मुख्यमंत्री योगी ने लिया संज्ञान, आरोपितों पर लगेगा एनएसए

रायबरेली : छेड़छाड़ की घटना को मुख्यमंत्री योगी ने लिया संज्ञान, आरोपितों पर लगेगा एनएसए

रायबरेली,31 जुलाई(हि.स.)। युवती से छेड़खानी का विरोध करने पर एक समुदाय के लोगों द्वारा की किये मारपीट के मामले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान में लिया है। गिरफ़्तार किए गए आरोपितों पर पुलिस एनएसए के तहत कार्रवाई कर सकती हैं। सलोन थाना क्षेत्र के पूरे गड़रियन गांव में कई दिनों से एक युवती के साथ आये दिन कुछ समुदाय विशेष के युवक छेड़छाड़ कर रहे थे। इसमें एक पक्ष के द्वारा जब छेड़छाड़ का विरोध किया गया तो वह लोग ईंट-पत्थर के साथ लामबंद होकर आए और मारपीट करने शुरु कर दी। गुरुवार को जब इसको लेकर ग्राम प्रधान राम नरेश पाल मारपीट करने वाले दूसरे समुदाय के लोगों को समझाने उनके घर पहुंचे तो उन लोगों ने अचानक हमला कर दिया, जिसमें प्रधान के भाई हरिमोहन पाल व बेटी आशा भी घायल हो गई। मामले की जानकारी होने पर दोनों समुदाय के सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह विवाद को शांत कराया। प्रधान राम नरेश पाल की तहरीर पर आरिफ़, इस्माइल, जुबैर, इबरार, जान मोहम्मद,सलमान, महरूफ, हाशिम व तीन अज्ञात पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर बृजमोहन यादव ने बताया कि इस मामले में 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पांच लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है, जल्द ही फरार अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीश/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in