putting-hands-in-opening-water-painful-death-of-innocent
putting-hands-in-opening-water-painful-death-of-innocent

खोलते पानी में हाथ डाला, मासूूम की दर्दनाक मौत

जोधपुर, 25 फरवरी (हि.स.)। निकटवर्ती करवड़ पुलिस थाना क्षेत्र के आयुर्वेद विश्वविद्यालय में लगी चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी की एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। बच्ची खेलते हुए गर्म पानी के बाल्टी के नजदीक गई और पकड़ लिया। करंट से गंभीर रूप से झुलसी इस बच्ची को अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के बीच उसकी मौत हो गई। शव को कार्रवाई कर परिजन को सौंप दिया गया है। करवड़ थानाधिकारी भरत रावत ने बताया कि मूलत: अजमेर के ब्यावर स्थित सूरजपुरा की रहने वाली पायल कंवर पत्नी स्व. नरेंद्रसिंह रावत की तरफ से मर्ग की रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह आयुर्वेद विश्वविद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत है। 23 फरवरी को उसकी तीन साल की बेटी नेहा आंगन में खेल रही थी। तब वहां पानी गर्म करने के लिए बाल्टी लगी हुई थी। वह खेलते हुए गर्म पानी की बाल्टी के नजदीक पहुंच गई और हाथ डाल दिया। इससे करंट लगा और वह झुलस गई। तब उसे उपचार के लिए तत्काल एमजीएच लाया गया। मगर उसकी बाद में मौत हो गई। पुलिस ने घटना में मर्ग की कार्रवाई की और शव परिजन को सौंप दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in