public-awareness-rally-taken-out-in-the-city-to-motivate-for-vaccination
public-awareness-rally-taken-out-in-the-city-to-motivate-for-vaccination

वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने शहर में निकाली जन जागरुकता रैली

राजगढ़,20 जून (हि.स.)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को कोविड टीकाकरण महाअभियान का प्रारंभ हो रहा है। शतिप्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति व लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने के लिए राजनैतिक संगठन, सामाजिक संगठन, जिला प्रशासन सहित नगरीय निकाय द्वारा रविवार को पुराना बसस्टेण्ड से जनजागरुकता रैली निकाली गई,जिसने विभिन्न वार्डाें में भ्रमण किया। इस अवसर पर आमजन को टीकाकरण केन्द्र पर पहुंचने के लिए आमंत्रण पत्र वितरित किए गए। जन जागरूकता रैली में सांसद रोडमल नागर, पूर्व विधायक हरिचरण तिवारी, कलेक्टर नीरजकुमार सिंह, अपर कलेक्टर केसी.नागर, एसडीएम पल्लवी वैद्य, दीपेन्द्रसिंह चौहान, मनोज हाड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सांसद नागर ने लोगोें को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव का एकमात्र उपाय टीकाकरण ही है, स्वयं व परिवार की सुरक्षा के लिए वैक्सीन लगवाना है, नागरिकगण किसी भ्रम में न रहें। तीसरी लहर आने पर वह किसी को नही बख्शेगी और 256 गुना तेजी से संक्रमण का फैलाव करेगी। आयोजित रैली में शामिल महिलाओं ने मातृशक्ति को अपने बच्चों व स्वयं के बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने की अपील की। वहीं ब्यावरा एसडीएम जूही गर्ग ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। हिन्दुस्थान समाचार। मनोज पाठक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in