Protect life using the means of safety on the road
Protect life using the means of safety on the road

सड़क पर सुरक्षा के साधनों का उपयोग कर जीवन की करें रक्षा

राजगढ़, 18 जनवरी (हि.स.)। जिले में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा की थीम पर सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ सोमवार को ब्यावरा शहर के पीपल चौराहे पर जागरुकता अभियान के साथ शुरु किया गया। कार्यक्रम में जिला दण्डाधिकारी नीरजकुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, एसडीओपी किरण अहिरवार, डीएसपी पूनम थापा सहित अन्य अफसर मौजूद रहे। कार्यक्रम में एसपी प्रदीप शर्मा ने यातायात नियमों का पालन करने की अपील की, वहीं बाइक चलाते समय हेलमेट, चारपहिया वाहन चलाने के दौरान सीट बेल्ट लगाने के लिए आमजन को प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि एक माह चलने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें और जिले की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस हरसंभव प्रयास कर रही है, जिसमें आपसे भी सहयोग की अपेक्षा है। वाहन चलाने के दौरान आवश्यक दस्तावेज लायसेंस, प्रदूषण कार्ड, बीमा, रजिस्ट्रेशन कार्ड अवश्य रखें, इसके अलावा वाहन चलाने के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग और शराब का सेवन न करें। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज पाठक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in