property-worth-lakhs-including-cash-and-jewelery-stolen-from-farmer39s-house-in-saran
property-worth-lakhs-including-cash-and-jewelery-stolen-from-farmer39s-house-in-saran

सारण में किसान के घर से नगद व आभूषण समेत लाखों की संपत्ति की चोरी

-जांच में जुटी पुलिस, सीढी के सहारे चोरों ने किया आंगन में प्रवेश छपरा, 15 मार्च (हि.स.)। जिले में गङखा थाना क्षेत्र के मरीचा गांव में अज्ञात चोरों ने रविवार देर रात 30 हजार नकद तथा आभूषण समेत लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर लिया। घटना के समय परिवार के सदस्य सो रहे थे। उन्हें इसकी जानकारी सोमवार की सुबह तब हुई, जब वह जगह घर के छत पर अटैची तथा बॉक्स टूटा हुआ पाया गया।यह देखकर परिवार के सदस्यों के होश उड़ गए। बताया जाता है कि मरीचा गांव निवासी किसान बालेश्वर सिंह के घर जब रात में खाना खाकर सभी लोग सो गए तो, चोरों ने पिछवाड़े से सीढ़ी के सहारे छत पर चढ़कर आंगन में प्रवेश किया। जिस कमरे में आभूषण तथा रुपये वाली अटैची तथा वॉक्स रखी गई थी। उसे तोड़ कर चोर छत पर ले गए। छत पर अटैची तथा बॉक्स तोड़कर चोरों ने आभूषण व रुपए निकालकर फरार हो गये। छत पर ही टूटी हुई अटैची तथा बॉक्स छोड़ दिया। सुबह में जब परिवार के सदस्य जगे तो, कमरे में बॉक्स तथा अटैची नहीं पाया। यह देख कर परिजनों की बेचैनी बढ़ गयी। इस बीच छत पर अटैची व बाक्स टूटा हुआ मिला। इसके बाद परिवार के सदस्यों के पैरो तले जमीन खिसक गई। सभी रोने विलखने लगे। ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। चोरी की इस घटना से ग्रामीणों में भय व दहशत का माहौल बना हुआ है। लोगों का कहना है कि गङखा थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर काबू पाने में पुलिस नाकाम रही है, जिसके कारण चोरों का मनोबल बढ़ रहा है और लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और इसकी जांच की जा रही है। ऐसी आशंका है कि चोरी की घटना में आस पड़ोस के किसी व्यक्ति की संलिप्तता है इसकी जांच की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/गुड्डू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in