promotion-of-illegal-gun-factory-three-arrested---five-pistols-recovered-sp
promotion-of-illegal-gun-factory-three-arrested---five-pistols-recovered-sp

अवैध बन्दूक फैक्ट्री का उद्धबेधन,तीन गिरफ्तार-पांच पिस्तौल बरामद:एसपी

मुंगेर, 24 जनवरी (हि.स.)। मुंगेर पुलिस ने आज जिले के असरगंज और बरियारपुर थाना क्षेत्रों में सघन छापामारी कीं और बड़े स्तर पर चल रहे अवैध बन्दूक कारखाना का उद्भेदन किया। पुलिस ने तीन शस्त्र-तस्करों को भी रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने असरगंज और बरियारपुर में संचालित अवैध बन्दूक कारखानों से शस्त्र-तस्कर मो. सनोवर उर्फ राजा, पुत्र मो. रव्वानी, साकीन-मुर्गियाचक, थाना- पूरबसराय पुलिस फांड़ी, प्रवीण यादव उर्फ सिटी,पुत्र अरूण यादव, साकीन- आदमपुर, थाना-कासिम बाजार,मुंगेर और, विनीत कुमार उर्फ भूटो, पुत्र चांद यादव, साकीन- बड़ी मिर्जापुर, थाना-कासिम बाजार,मुंगेर को गिरफ्तार किर लिया है। पुलिस उनसे सघन पूछताछ कर रही है। एसपी ने बताया कि पुलिस ने अवैध कारखानों से दो तैयार और तीन अर्द्ध-निर्मित देसी पिस्तौल और पिस्तौल बनाने की सामग्री और औजार भी बरामद किया है। हिन्दुस्थान समाचार/ श्रीकृष्ण-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in