टीवी एंकर प्रिया जुनेजा ने की आत्महत्या, नौकरी के चलते थी परेशान

टीवी एंकर प्रिया जुनेजा ने की आत्महत्या, नौकरी के चलते थी परेशान

नई दिल्ली, 31 जुलाई (हि.स.)। मनपसंद नौकरी नहीं मिलने से परेशान एक टीवी चैनल की एंकर युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है लेकिन परिवार वालों से पूछताछ में पता चला है कि वह कई चैनल में काम कर चुकी थी और तबियत खराब होने की वजह से उसकी नौकरी छूट गई थी। जिसके बाद से वह परेशान थी। पुलिस को आशंका है कि डिप्रेशन की वजह से ही एंकर ने यह कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस शव को परिजनों को सौंप कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक मृत एंकर की पहचान वेलकम निवासी प्रिया जुनेजा उर्फ पूजा जुनेजा(24) के रूप में हुई है। वह परिजनों के साथ टी ब्लॉक वेलकम में रहती थी। परिवार में पिता पवन कुमार जुनेजा, मां अनीता और दो बहन इशिका और प्रीति जुनेजा है। शुक्रवार सुबह पांच बजे परिवार वालों ने उसे कमरे में पंखे से फंदे की मदद से लटका हुआ देखा। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर उसे कब्जे में कर लिया। काफी छानबीन करने के बाद पुलिस को उसके कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। परिवार वालों ने बताया कि प्रिया दिल्ली के कई चैनल में काम कर चुकी है। वह एक चैनल में काम कर रही थी, इसी दौरान उसकी तबियत खराब रहने लगी। जिसकी वजह से उसकी नौकरी छूट गई। काफी प्रयास करने के बाद भी उसे किसी अन्य चैनल में नौकरी नहीं मिली। फिलहाल वह दिल्ली में ही एक यूट्यूब चैनल में ऐंकर के रूप में काम कर रही थी। जहां वह खुश नहीं थी। जिसकी वजह से वह डिप्रेशन में थी। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in