prisoner-under-jail-in-sarangarh-jail-dies-under-suspicious-circumstances
prisoner-under-jail-in-sarangarh-jail-dies-under-suspicious-circumstances

सारंगढ़ स्थित जेल में पोक्सो एक्ट में विचाराधीन बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

रायगढ़, 10 अप्रैल (हि.स.)। सारंगढ़ जेल में शनिवार को संदेहास्पद परिस्थितियों में एक विचाराधीन बंदी की मौत जेल के भीतर हो गई I यह बंदी फांसी के फंदे पर झूलता मिला। वहीं परिजनों ने जेल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है । सवाल है कि जेल के भीतर बंदी के पास कहां से वह रस्सी आई, जिससे उसकी मौत हुई। मृतक विचाराधीन बंदी का नाम दीपक मराठा है I साल भर पहले लॉकडाउन के दौरान इसे सरिया से पॉक्सो एक्ट के मामले में गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद इसे सारंगढ़ जेल में दाखिल कर दिया गया। आज सुबह लगभग 10:00 बजे इसका शव जेल के भीतर किचन के बाजू में बने रूम में फांसी के फंदे पर लटकता मिला। परिजनों की ओर से इस बात की आशंका जाहिर की जा रही है कि उसकी मौत आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है। मृतक दीपक किसी भी स्थिति में आत्महत्या नहीं कर सकता है बल्कि जेल में उसे प्रताड़ित कर और यातनाएं देकर मौत के घाट उतार दिया गया है। इस पूरे मामले में परिजनों का कहना है कि जेल प्रभारी का छुट्टी पर जाना और इस प्रकार की घटना उसके जेल में घटित होना किसी साजिश का बड़ा हिस्सा प्रतीत होता है I इसलिए इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाए, ताकि मौत के कारणों का सही पता लग सके। जेल प्रबंधन की ओर से विचाराधीन बंदी के फांसी पर लटके होने की सूचना पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद सारंगढ़ के तहसीलदार एवं थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए हैं। इस मामले में सारंगढ़ के थाना प्रभारी ने बताया कि छानबीन शुरू कर दी गई है जांच के बाद जो भी तथ्य मिलेगा उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in