prayagraj-in-three-days-a-fine-of-rs-692150-was-collected-from-the-violators-of-partial-39corona-curfew39
prayagraj-in-three-days-a-fine-of-rs-692150-was-collected-from-the-violators-of-partial-39corona-curfew39

प्रयागराज : तीन दिन में आंशिक 'कोरोना कर्फ्यू' का उल्लंघन करने वालों से 692150 रुपये का जुर्माना वसूला

प्रयागराज, 09 मई (हि.स.)। जनपद में लगे आंशिक 'कोरोना कर्फ्यू' का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस शिकंजा कस रही है। इसके तहत पुलिस ने तीन दिन के भीतर उल्लंघन करने वालों से 692150 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए शासन ने आंशिक 'कोरोना कर्फ्यू' को 17 मई की सुबह तक के लिए बढ़ा दिया है। साथ ही कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद पुलिस एक्शन में आ गई आंशिक 'कोरोना कर्फ्यू' का पालन कराने के लिए पैदल मार्च किया। खुल्दाबाद नखास कोना कोतवाली बजाजा पट्टी चौक जीरो रोड जॉनसनगंज में मार्च किया। अनाउंसमेंट के जरिये लोगों से कहा गया कि आंशिक 'कोरोना कर्फ्यू' 17 मई की सुबह तक बढ़ा दिया गया है। आप लोग अपने घरों में रहें सुरक्षित रहें बिना काम के बाहर मत निकले। सैनिटाइजर के इस्तेमाल करें, मास्क जरूर लगाएं। दो गज दूरी का पालन करें। इस दौरान कुछ दुकानदार थोड़ा शटर उठाकर दुकानदारी कर रहे थे। उनकी दुकानों को पुलिस ने बंद कराया। पैदल मार्च में कोतवाली इंचार्ज नागेंद्र प्रसाद उनके साथ में सहकर्मी अनिकेत सिंह अनिरुद्ध राजकुमार त्रिवेदी राजू कृष्णा राकेश राय गौरव सिंह शामिल थे। कोतवाली इंचार्ज ने कहा कि जिला अपराध निरोधक समिति के लोग पुलिस का सहयोग कर रहे थे। तेज धूप गर्मी में रोजा रख के प्रशासन का सहयोग करना आसान काम नहीं है। हम ऐसे समाजसेवी कमेटी, संस्थाओं को सलूट करते हैं। जो अपनी जान की परवाह ना करके समाज की सेवा में लगे रहते हैं। हम मोहम्मद आमिर की टीम को धन्यवाद देते हैं। टीम के अन्य सदस्य मोहम्मद फहीम अभिषेक वर्मा फैजान उद्दीन अंसारी दीपक प्रजापति अभय कुमार प्रजापति मोहम्मद राजू मोहम्मद असलम शामिल थे। चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान रविवार की सुबह नगर के सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी ने टीमों के साथ मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। सबसे पहले शहर में लगने वाली सब्जी मण्डी में पहुंचे पुलिस ने मास्क का न लगाने वाले सब्जी कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की। कुछ कारोबारियों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की और कुछ को चेतावनी दी। इसके साथ ही जमीन पर सब्जी रखकर बेचने वालों के खिलाफ चालान किया। इतना ही नहीं शहर के विभिन्न चौराहों पर बिना वजह घूमने वालों का चालान किया। हिन्दुस्थान समाचार/ राम बहादुर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in