pratapgarh-eight-arrested-including-four-women-in-case-of-illegal-liquor-recovery-of-10-crores
pratapgarh-eight-arrested-including-four-women-in-case-of-illegal-liquor-recovery-of-10-crores

प्रतापगढ़ : 10 करोड़ की अबैध शराब बरामदगी मामले में चार महिला सहित आठ गिरफ्तार

प्रतापगढ़, 05 अप्रैल (हि.स.)। प्रतापगढ़ जिले में जहरीली शराब से आठ लोगों की मौत के बाद जिला प्रशासन कुम्भकर्णी नींद से जागा है। अबैध शराब का कारोबार करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही के बाद शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को गौशाला के आड़ में चलाए जा रहे शराब के अबैध कारोबार का भंडाफोड़ किया गया, जहां लागभग 10 करोड़ की कीमत की शराब बरामद किया गया। छापेमारी के दौरान गौशाला में भूसे और पुआल में छुपाकर रखी गई अवैध रूप से बनाई सैकड़ों पेटी शराब बरामद की गई। गौशाला में खोदाई के दौरान भी भारी मात्रा में शराब तथा मदिरा बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। इस मामले में चार महिला सहित आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने गुड्डू सिंह और सुधाकर सिंह समेत 30 से अधिक लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। पुलिस उप महानिरीक्षक प्रयागराज प्रेम प्रकाश ने बताया कि पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने हथिगंवा क्षेत्र में गौशाला की आड़ में शराब बनाने की कथित अवैध फैक्ट्री का भाड़ाफोड़ किया है और करोड़ों रुपये की शराब तथा मदिरा बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। अभी भी गौशाला तथा अन्य संभावित ठिकानों पर व्यापक पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी से खोदाई का काम जारी है। गौशाला की आड़ में संचालित की जा रही यह फैक्ट्री शराब माफिया गुड्डू सिंह की है जिसकी तलाश की जा रही है जो अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि शराब फैक्ट्री से सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है अवैध शराब के कारोबार में शामिल 45 लोगों की पहचान की गई है उन सभी की तलाश की जा रही है। सभी आरोपियों की संपत्ति कुर्क की जाएगी।रविवार रात कुंडा कोतवाली क्षेत्र से पुलिस ने अवैध फैक्ट्री और एक दुकान पर छापा मारकर लागभग 50 लाख रुपये की शराब बरामद की है। छापेमारी के दौरान भारत लाल के मकान से ड्रम में भरी 205 लीटर स्प्रिट, एक लाख 30 हजार ढक्कन, 40 हजार खाली बोतल, एक लाख 25 हजार रैपर, बार कोड वाले 248 रोल, दो रोल टेप, 90 पेटियां खाली गत्ते, चार बोतल एसेंस यानी रंगीन शराब बनाने वाला केमिकल, दो ढक्कन पंच मशीन, पांच खाली ड्रम व एक मैजिक गाड़ी बरामद हुई। पुलिस और एक्साइज टीम ने जेसीबी का उपयोग कर जमीन के अंदर से शराब के ड्रमों को बरामद किया। अवैध शराब का ये कारोबार 10 बीघा से अधिक के क्षेत्र में फैला है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in