प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर पैसा वसूले जाने का आरोप

प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर पैसा वसूले जाने का आरोप

शिवसागर (असम), 28 जुलाई (हि.स.)। प्रधानमंत्री आवास योजना का घर दिलाने के नाम पर ग्रामीणों से पैसा वसूले जाने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार 190 गरीब परिवारों से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिलाने के नाम पर आमगुरी पंचायत सभा नेत्री और वार्ड सदस्य के पर 07 से 12 हजार रुपए वसूलने का आरोप लगा है। जिसके बाद लोगों ने पंचायत सभा नेत्री और वार्ड सदस्य के खिलाफ थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है। सभा नेत्री और वार्ड सदस्य ने 03 महीने के भीतर घर दिलाने की बात कह कर लोगों से 07 से 12 हजार रुपये वसूला था। 04 महीने बाद लोगों को जब घर नहीं मिला तो लोगों ने पंचायत सभा नेत्री और वार्ड सदस्य के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in