post-mortem-of-four-dead-in-suspicious-circumstances-visra-sent-for-investigation
post-mortem-of-four-dead-in-suspicious-circumstances-visra-sent-for-investigation

संदिग्ध परिस्थितियों में मृत चार लोगों का हुआ पोस्टमार्टम, जांच के लिए भेज गया विसरा

प्रयागराज, 16 मार्च (हि.स.)। हण्डिया थाना क्षेत्र में सोमवार की रात शराब पीने से मृत चार लोगों के शव का मंगलवार शाम पोस्टमार्टम किया गया। डॉक्टरों ने चारों का विसरा जांच के लिए लैब भेज दिया, हालांकि पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही सुनिश्चित हो पाएगा कि मौत का क्या कारण है। परिवार के लोगों का कहना है कि शराब पीने के बाद चार लोगों की मौत हुई है। चार लोगों का उपचार जारी है। हण्डिया के संग्रामपुर गांव निवासी बुद्धिराम भारतीय (55) पुत्र शम्भू नाथ और रामजी (35) पुत्र रमाशंकर की शराब पीने के बाद अचानक तबियत खराब होने के बाद मौत हो गई। इसी तरह थाना क्षेत्र के बींदा गांव निवासी अजय कुमार गुप्ता (42) पुत्र हुबलाल एवं छोटेलाल (52) पुत्र रामलाल की भी मौत हो गई। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने सभी शव कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया। परिजनों कहना है कि शराब पीने के बाद गांव के ही बुल्ले भारतीया, विजय भुआल, महेंद्र केसरवानी, महेंद्र केसरवानी एवं सुलताना धरिकार को उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। मंगलवार की शाम चारों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम किया गया। चिकित्सकों ने चारों का विसरा लेकर जांच के लिए भेज दिया। अपर पुलिस अधीक्षक गंगा पार धवल जायसवाल ने बताया कि तीन लोगों की मौत का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें से एक की अधिक शराब पीने से मौत हुई है। एक व्यक्ति की स्प्रिट पीने से मौत हुई है। अन्य दो लोगों की मौत का राज जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in