poppy-cultivation-was-being-done-illegally-on-a-large-scale
poppy-cultivation-was-being-done-illegally-on-a-large-scale

बड़े पैमाने पर अवैध रूप से की जा रही थी अफीम की खेती

जयपुर, 26 फरवरी (हि.स.)। जयपुर ग्रामीण जिले के आंधी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से अफीम की बडे पैमाने पर की जा रही खेती का भडांफोड करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। मौके से 14 हजार सात सौ अवैध रूप से लगाए गए अफीम के हरे पौधे सहित 58 किलो 660 ग्राम डोडा कैप्सुल जब्त किए गए है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है। जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि आंधी थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना इलाके में स्थित झरवालों की ढाणी तन राम्यावाला में अवैध रूप से अफीम की खेती की जा रही है। इस पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुचा और मौके से 14 हजार सात सौ अफीम के पौधे सहित साढे 58 किलो डोडा कैप्सुल जब्त किया गया है। इस पर पुलिस ने अफीम की खेती करने वाले आरोपित कालूराम मीणा निवासी झरवालों की ढाणी तन राम्यावाला आंधी जिला जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in