political-killings-increase-with-the-sound-of-panchayat-elections-in-chapra
political-killings-increase-with-the-sound-of-panchayat-elections-in-chapra

छपरा में पंचायत चुनाव की आहट के साथ बढ़ी राजनीतिक हत्या

छपरा, 3 मार्च (हिस)। जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर भुसांव गांव में एक वार्ड सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। घटना की जानकारी बुधवार को परिजनों को मिली। वह मंगलवार की शाम से गायब थे और परिजन उनकी तलाश कर रहे थे। घटना की सूचना पाकर मौके पर बनियापुर थाने की पुलिस पहुंच गई है और इसकी जांच कर रही है। परिजनों ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया है। इस घटना के कारण इलाके में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। बनियापुर थाने की पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है। भुसाव निवासी सद्दाम हुसैन शाम में अपने घर से हंसरापुर बाजार गए थे। देर रात तक वापस नहीं लौटे। मंगलवार की रात करीब 11:00 बजे परिजनों को सूचना मिली कि सद्दाम हुसैन की बाइक सड़क किनारे पड़ी है। इसके बाद परिजन उसकी तलाश में जुट गए, लेकिन रात में कोई अता-पता नहीं चला। बुधवार को सुबह में खबर मिली कि हंसराजपुर में गेहूं के खेत में एक व्यक्ति का शव पाया गया है। परिजनों ने जाकर सद्दाम हुसैन की पहचान की उसे तीन गोली मारी गई है। हत्या के कारणों और हत्यारों के बारे में अब तक पता नहीं चला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा सड़क जाम करने का प्रयास किया जा रहा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस ने वरीय पुलिस पदाधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी है। ऐसी आशंका है कि पंचायत चुनाव की सरगर्मी बढ़ गई है। वह हरिहरपुर पंचायत के वार्ड सदस्य थे, जिसके कारण राजनीतिक प्रतिद्वंदिता में उसकी गोली मारकर हत्या की गई है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है । परिजन भी हत्या के कारणों के बारे में कुछ नहीं बता पा रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सद्दाम हुसैन हरिहरपुर पंचायत से इस बार मुखिया पद के चुनाव लड़ने के लिए दावेदार थे और इसको लेकर प्रचार प्रसार कर रहे थे। इस वजह से भी प्रतिद्वंदिता के कारण उसकी हत्या किए जाने की आशंका है। फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है। ग्रामीण शव उठाने से पुलिस को रोक दिए हैं । वरीय पुलिस अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in